Press Releases

Ranchi, Oct 28, 2015: झारखण्ड केंद्रीय विश्वविद्यालय  के सुदूर पूर्व भाषा अध्यन केंद्र (कोरियन ) के छात्रों ने जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय  में आयोजित कोरियन भाषा में अखिल भारतीय निबंध लेखन तथा अखिल भारतीय गायन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। निबंध लेखन  प्रतियोगिता में देवशरण शर्मा को बिगिनर्स लेवल I में प्रथम , आर्या कुमारी को इंटरमीडिएट लेबल में द्वितीय और मणिकांत कुमार को बिगिनर्स लेवल II में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।  आर्या कुमारी को गायन प्रतियोगिता  में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. अनामिका , स्मृति, रूचि और सुरभि ने भी इन प्रतियोगिताओ में हिस्सा लिया।  झारखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नन्द कुमार यादव 'इंदु'  ने विद्यार्थिओ के वापस लौटने पर उनसे मुलाकात की तथा  उनकी सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सीयूजे के विद्यार्थियों को ऐसे ही निरंतर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनानी है और वह उन्हें इस दिशा में हर संभव सहायता उपलब्ध कराएँगे।  इस अवसर पर केंद्र के शिक्षक मुकेश कुमार जयसवाल और शशि कुमार मिश्रा भी उपस्थित थे ।